
देश मे किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा पहली बार शपथ पत्र पर वादा।
मौजूदा राजनीति में चुनाव और वादे एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं। लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में वायदों का अपना महत्व है, और इन्हीं वायदों से यह पता चलता है कि आखिर हमारे राजनेता समाज और देश को कौन सी शक्ल देना चाहते हैं।
दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दशकों से चुनावी वादे झूठ का पुलिंदा और जुमला बनकर रह गए हैं।
“हमारा जनता से किया वादा एक करार है, जनता से किया वादा हर हाल में पूरा करने की हर कोशिश करेंगे। 15 साल से BJP के धोखे को झेल रही मध्य प्रदेश की जनता से प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल का वादा, शपथपत्र पर ।”
शपथ पत्र
Download
shapathpatra-AAPMP
प्रतिक्रिया
The move to use stamp paper, probably the first of its kind in the country – The Print:
देखिए शपथ पत्र पर चर्चा, इससे लोगों को क्या फायदा होगा?